गुरुग्राम: “अपने दैनिक कर्तव्यों का पालन करने के साथ-साथ मनुष्य को रक्तदान जैसा परोपकारी कार्य भी करते रहना चाहिए, जिससे न केवल आत्मिक सुख मिलता है बल्कि रक्तदान शारीरिक रूप से भी लाभकारी है”
उक्त विचार मोहित मदनलाल ग्रोवर द्वारा दिनाक 31/07 को गुरुग्राम टेन्ट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर के दौरान रखे गए| हर वर्ष की तरह इस बार भी ओल्ड रेलवे रोड स्थित होटल राजवंशी में रक्तदान शिविर लगाया गया| इस रक्तदान शिविर में 236 लोगो ने रक्तदान किया|
इस अवसर पर मोहित मदनलाल ग्रोवर ने कहा की रक्तदान जीवनदान है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है| यह बहुत नेक काम है| आज हम सभी शिक्षित समाज के नागरिक हैं, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें|
इस अवसर पर एसोसीएशन के अध्यक्ष कमल सलूजा, महासचिव राज ठक्कर, गुरुग्राम कैटरिंग एसोसिएशन के प्रधान नरेश चावला आदि ने मोहित मदनलाल ग्रोवर का स्वागत गुलदस्ता भेंट करके किया| इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाईटी रोटरी क्लब गुरुग्राम ने बताया की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बहुत उत्साह देखने को मिला है क्योंकि यहाँ के युवाओं को समाजसेवी मोहित ग्रोवर द्वारा ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाता है| रक्तदान शिविर में लगभग 236 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया| इस अवसर पर संस्था के संरक्षक रमेश कालरा, प्रधान कमल सलूजा, महासचिव राज ठक्कर, सचिव गंगाधर खत्री भी शामिल रहे|